बिहार : मधुबनी में दो साधुओं की हत्या, आरोपी फरार



मधुबनी/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले के खिरहर थाना क्षेत्र स्थित एक मंदिर परिसर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को दो साधुओं का सिर कलम कर उनकी हत्या कर दी गई है।

बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस अधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में एक पुजारी नारायण दास को हिरासत में लेकन पूछताछ किया, जिससे पता चला कि दीपक चौधरी नामक एक व्यक्ति ने दोनों साधुओं की हत्या की है और वह फरार है। पुलिस दीपक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

मृतक साधुओं की पहचान 60 वर्षीय हीरा दास और 38 वर्षीय आनन्द झा के रूप में हुई है। दोनों बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर एवं भगवानपुर गांव के रहने वाले थे।

दोनों साधुओं का सिर कलम कर सिर एवं धड़ को अलग-अलग उक्त मंदिर परिसर स्थित एक भूसा घर तथा एक दीवार के बगल में जमीन में गाड़कर छुपा दिया गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post