रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुजफ्फरपुर देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसियाें ने एक गर्भवती महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए घर में बंद कर दो दिनों तक अर्धनग्न कर पिटाई की। पिटाई से महिला के 3 माह के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। इस संबंध में पीड़िता ने रामपुकार राय, रामनारायण राय, मोतीलाल राय व मिथलेश राय के अलावा चार-पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी हुई ।
महिला 6 अप्रैल घर में खाना बना रही थी। इसी बीच सभी आरोपित पहुंचे और मारपीट व गाली-गलौज के साथ डायन का आरोप लगाते हुए बोलेरो से अगवा कर लिया। विकलांग पति ने विराेध किया ताे उसकी जमकर पिटाई कर दी। झाड़-फूंक के लिए बरूराज थाना क्षेत्र के हरनाही गांव में तांत्रिक के पास ले गए। वहां पर तांत्रिक ने भी आराेप लगाया कि महिला डायन है ताे आराेपियाें ने घर में बंधक बना लिया और दाे दिनाें तक अर्धनग्न कर पिटाई करते रहे।
प्राथमिकी दर्ज कराने पर आरोपितों ने किया हमला
इस दाैरान मैला पिलाने का भी प्रयास किया गया। मारपीट के बाद बेहाेशी अवस्था में बाेलेराे पर लाद घर पर लाकर फेंक दिया। गुरुवार काे थाेड़ा चलने फिरने लायक हुई ताे थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर, मामले में केस हाेने पर आरोपितों ने गांव के ही मदन राय पर केस कराने का आरोप लगाते हुए उसके घर पर लाठी, डंडा व फरसा से हमला कर दिया। झोपड़ीनुमा घर में तोड़फोड़ की।
पीड़ित की सूचना पर माैके पर पुलिस पहुंची ताे आराेपित भागने लगे। पुलिस ने रामपुकार राय काे पकड़ लिया। हालांकि अन्य आरोपित भागने में सफल रहे। थाना प्रभारी संजय स्वरूप ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक आराेपित काे पकड़ा गया है।
एक टिप्पणी भेजें