रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर के पोखर में शुक्रवार को सिर कटे युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना से वहां सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
बताया गया कि ग्रामीण सुबह में अपने खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर पोखर में उपलाते बोरे पर पड़ी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने वहां पहुंच बोरे को पोखर से बाहर निकाला। उसे खोलने पर युवक का सिर कटा शव मिला। पुलिस ने आसपास कटे सिर की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि युवक की हत्या गला रेतकर की गई है। पहचान मिटाने की नीयत से धर से सिर को अलग कर दिया गया है। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए पोखर में फेंका गया है। हत्या अन्यत्र की गई है। आसपास के ग्रामीणों व मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा मृतक की शिनाख्त नहीं की जा सकी। शव को सुरक्षित रखा जाएगा।
إرسال تعليق