बिहार : दबंगई के दम पर बेच डाली पुरैनीया गांव के राम जानकी मंदिर की जमीन

प्रतीकात्मक चित्र 

रिपोर्टर सतीश मिश्रा

कल्याणपुर/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरैनीया गांव के राम जानकी मंदिर की जमीन बेच दिया गया है। बेचने वालों ने 2 महीने पुरानी कमेटी भंगकर नई कमेटी बनाई और  2 महीने में ही मंदिर की जमीन बेच डाली। जमीन बेचने वाले ने पैसे के बल पर और दबंगई के बल पर लोगों को डरा धमका कर चुप तो करा देते हैं परंतु अपनी आस्था पर संकट आने से से गांव वाले खासे नाराज हैं। 

इस अमले अहम् पहलू ये है कि बेचने वाला तो हिंदू है लेकिन खरीदने वाला गैर हिंदू है। मामले के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन सक्रिय हो गए हैं। इससे जिला प्रशासन और पुलिस के हाथ पांव फूल रहे हैं। यह मामला जिला प्रशासन और पुलिस की परेशानी का सबब बन सकता है।


Post a Comment

और नया पुराने