नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश भर में कोरोना वायरस के खौफनाक वापसी के बाद केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और आमजन तक सहमे हुए हैं। बीते 24 घंटे की ही बात करें तो 93,000 नए मामले सामने आ गए है। साथ ही 513 लोगों की जान चली गई है। जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने एक अहम फैसले में महाराष्ट्र से सटे सीमा कोे सील करने का आदेश दिया है।
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र में पिछले दिनों में 49,000 नए केस अचानक से सामने आने के बाद यह कदम उठाया है। तो वहीं छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश में आने-जाने पर प्रतिबंध लगाने के संकेत दिये है। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों में 5800 नए केस उजागर हुए है। इस बाबत शिवराज सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोेट के कारण मध्यप्रदेश में ऐहितियात के तौर पर यह कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से महाराष्ट्र में स्थिति नियंत्रण से बाहर है। एक पड़ोसी राज्य होने के नाते उन्होंने यह कदम उठाया है।
एक टिप्पणी भेजें