रिपोर्टर मनीष कुमार
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना वायरस को लेकर सरकार का सजग एवं सक्रिय है। वहीँ जनता की हिफाजत एवं सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। वहीं जिला पुलिस के द्वारा भी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रयास किया जा रहा है। कोरोना वायरस से बचाव का बेहतरीन उपाय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करना है।। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिससे जनता सक्रिय एवं सजग हो जाए। वही सोमवार को नगर थाना छतौनी थाना के द्वारा मास्क की जांच अभियान चलाया गया। जिसमें नगर थाना क्षेत्र में समाचार लिखे जाने तक लगभग 2500 रूपये का मास्क का चालान काटा गया और जागरूकता अभियान चलाया गया मास्क पहन कर चलिए। वही सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने बताया कि कोरोनावायरस को लेकर बिहार सरकार द्वारा गाइडलाइन के तहत सामाजिक दूरियां बनाकर रहना है और मास्क पहनकर ही बाजार में जाना है। टेंपो चालक रिक्शा चालक साइकिल चालक पैदल यात्री को भी प्रशासन द्वारा समझाया गया कि करोना वायरस एक खतरनाक बीमारी है । जिस से बचने के लिए हम लोगों को मास्क पहनना अति आवश्यक है। मोतिहारी अंचलाधिकारी संतोष कुमार सुमन, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राय आदि सशस्त्र पुलिस बल तैनात थे। छतौनी थाना परिसर के सामने मास्क का जांच किया गया और लोगों को जागरूक भी किया गया। जांच टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी इंदु बाला सिंह, छतौनी थानाध्यक्ष प्रभार राजेश कुमार, संजय पाठक, सत्येंद्र सिंह, बसंत कुमार सिंह, सिपाही बबली कुमारी और रूपम कुमारी आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें