रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बूढ़ी गंडक नदी में आश्रम घाट के पास पानी में शुक्रवार को पेटी-बक्सा बनाने वाले कारीगर का शव उतराता हुआ मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र प्रसाद ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान बालूघाट के ओमप्रकाश सहनी (55) के रूप में हुई है। मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। शव देखते ही उसकी पत्नी और बच्चे रोने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्वजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार से वे घर से लापता थे। काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। वे कंपनीबाग स्थित एक दुकान में पेटी-बक्सा बनाने का काम करते थे। उसके कर्ज में डूबे होने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कर्ज चुकता करने को पिछले कुछ दिनों से वे परेशान थे। हालांकि स्वजन ने इससे इन्कार किया है। ओपी प्रभारी ने बताया कि अभी बयान दर्ज नहीं हुआ है। बयान दर्ज होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। ओपी प्रभारी ने बताया कि मंगलवार से वह लापता था। किसी ने थाने में इसकी शिकायत नहीं दर्ज कराई थी। स्वजनों से पूछताछ कर जानकारी ली जाएगी। मृतक के एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं।
एक टिप्पणी भेजें