रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक हुई । जिसमें उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार पंचायती राज पदाधिकारी पीएचईडी के कार्यपालक पदाधिकारी एवं जिला जन-संपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने तरल कचरा प्रबंधन (SLWM) का कार्य प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पंचायतों में कराने का निर्देश दिया। जिसमें सांसद आदर्श ग्राम पंचायत को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। जिस पंचायत में सभी योजनाओं अच्छे तरीके से क्रियान्वित किया गया है। वहां पर जीविका दीदी से सुझाव लेकर SLWM का कार्य कराया जाए।
उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर के क्रियाशीलता की जांच जीविका दीदी से कराने का निर्देश दिया। शौचालय निर्माण से छूटे हुए परिवार में शौचालय बनाने का कार्य आरंभ किया जाए।
उन्होंने निदेश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समुदायिक स्वच्छ परिसर का निर्माण पूर्ण कराकर उसे पंचायतों को हस्तगत करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला जल स्वच्छता की तरफ से विभिन्न विभागों में लिए गए योजनाओं की समीक्षा की। एवं आवश्यक निदेश दिये।
إرسال تعليق