पीएम मोदी की चाची नर्मदाबेन का कोरोना से निधन




नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाची नर्मदाबेन मोदी का कोरोना से निधन हो गया है।  नर्मदाबेन की उम्र 80 साल थी। उनका इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा था। पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने इसकी जानकारी दी है। नर्मदाबेन पीएम मोदी के पिता दामोदर दास मोदी के भाई की पत्नी थीं।
नर्मदाबेन अपने बेटे के साथ अहमदाबाद में रहती थीं। वह कोरोना का संक्रमण थी,  जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के मुताबिक नर्मदाबेन को 10 दिनों पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला था कि वो कोरोना की शिकार हो गईं थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post