बिहार : पूर्वी चंपारण के कोटवा से चल रही है अपराधियों की गैंग : एसपी नवीनचंद्र झा


रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पूर्वी चंपारण, जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में अपराध को अंजाम देने के लिए बदमाश गैंग का गठन किया गया है। इस गैंग के सदस्य कोटवा के अलावा बेतिया में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ये मादक पदार्थों का भी कारोबार करते हैं। गिरोह के कई सदस्य मादक पदार्थ मामले में भी जेल जा चुके हैं। इस गिरोह के 484 सदस्य फेसबुक से जुड़े हैं। एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि गिरोह का एक सदस्य कोटवा थाना के तालवा गांव निवासी अजीत यादव को बाइक लूट के मामले में जेल भेजा जा चुका है। वहीं, गिरोह के एक सदस्य मनीष कुमार को लूट मामले में बेतिया पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया है कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। टीम में थानाध्यक्ष नितीन कुमार, मनीष कुमार, मुन्ना कुमार, कुमार चिरंजीवी व नित्यानंद चौहान शामिल थे। वहीं, गिरोह के फरार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

Post a Comment

أحدث أقدم