जीएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अनुमंडलीय अस्पताल चकिया के सभाकक्ष में आरोग्य दिवस सह नियमित टीकाकरण को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह उपाधीक्षक डॉ. चंदन कुमार की अध्यक्षता में जीएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह उपाधीक्षक डॉ. चंदन कुमार के द्वारा बताया गया कि सभी जीएनएम एएनएम माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करेंगी कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, साथ ही उन्होंने यह भी बताया की नियमित टीकाकरण से बच्चों के अंदर 12 बीमारियों से बचाने हेतु इम्यूनिटी डेवलप होता है। 5 साल में 7 बार बच्चों को टीका लगता है। मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक, सीसीएच अंजू कुमारी, विकास कुमार, प्रखंड लेखापाल रविंद्र कुमार, मनोज बीसीएम धर्मेंद्र कुमार, जीएनएम रूपा कुमारी, शालिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनम भारती, मधु कुमारी सहित सभी जीएनएम उपस्थित रहीं।
एक टिप्पणी भेजें