रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। औराई प्रखंड की राजखंड उत्तरी पंचायत के रामखेतारी घुसुकपुर टोला पर शुक्रवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जलकर हुए राख हो गए। इस दौरान घर में बंधी दो गाय और तीन बकरियों की जलने से मौत हो गई है। आग से लालबाबू शर्मा और बिकाऊ शर्मा का घर पूरी तरह जल गया। मवेशियों और घर का सामान जलने से बचाने गए गृहस्वामी बिकाऊ शर्मा और उनकी पत्नी जलकर बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में पांच मवेशी, दो मोटरसाइकिल, चार साइकिल, अनाज, घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीण शकर निषाद ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घटे देर से पहुंची। तबतक स्थानीय लोगों ने दमकल, मोटर और चापाकल के सहारे आग को बुझा लिया था। इस बीच दहाउड़ शर्मा का घर भी आंशिक रूप से जल गया। मुखिया रामकुमारी देवी ने जिलाधिकारी से अग्निपीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें