पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार भले ही मौत के आंकड़ों को कम करने में जुटी हो, लेकिन बिहार में हालात भयावह हैं। उन्होंने कहा कि हमने खुद को इतना असहाय, असमर्थ कभी अनुभव नहीं किया। एक इंसान होने के नाते गुहार लगा रहे, मदद मांग रहे, तड़प रहे सभी ज़रूरतमंदों की मदद नहीं कर पा रहे। कहा कि अस्पतालों में फोन लगवाओ तो जवाब आता है, कुछ नहीं कर सकते सर, बेड नहीं है। इंजेक्शन नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है। कैसे मदद करें?
उन्होंने दावा किया कि बिहार के 10 जिलों में 5 से अधिक वेंटिलेटर ऑपरेटर तक नहीं है। कहा कि कितनी शर्मनाक बात है कि बिहार के ज़िला मुख्यालयों में वेंटिलेटर ऑपरेटर तक नहीं हैं? अधिकारियों को फोन लगवाओ तो फोन बजते रह जाता है। कोई उठाता नहीं है। कहा कि कोई ऐसी डेडीकेटेड हेल्पलाइन नहीं है जहां लोग फोन कर बेड, ऑक्सीजन या दवाओं की उपलब्धता की वास्तविक जानकारी ले पाएं। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ लोग कालाबाज़ारी, मुनाफाखोरी से परेशान हैं। कहा कि हमारी पार्टी और कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें