रिपोर्टर सतीश मिश्रा
चकिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में आशा दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार ने की। जिसमें मुख्य रूप से नियमित टीकाकरण पर जोर देने हेतु बताया गया एवं नया सर्वे रजिस्टर एवं डियू लिस्ट उपलब्ध कराते हुए सर्वे रजिस्टर ड्यू लिस्ट को सही ढंग से तैयार रखने व शत-प्रतिशत टीका दिलवाने हेतु आदेशित किया गया। यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक के द्वारा सर्वे रजिस्टर ड्यू लिस्ट तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया एवं साथ ही एईएस/जेई (चमकी बुखार) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी को बताया गया कि अपने पोषक क्षेत्र में गृह भ्रमण के दौरान सभी घरों में इस बीमारी के लक्षण व बचाव के संबंध में बताना है तथा किसी के अंदर इस तरह के कोई लक्षण दिखता हैं तो अविलंब नजदीकी अस्पताल पहुंचना है ताकि बच्चे का समय इलाज हो सके एवं बच्चे को बचाया जा सके। इसके साथ साथ उपस्थित सभी आशा को बीएमसी के द्वारा यह भी बताया गया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु 45 वर्ष या 45 वर्ष से ऊपर के ब्यक्ति को टीका लेने हेतु कोविड टीकाकरण स्थल पर भेजने हेतु प्रेरित किया गया। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशिकांत श्रीवास्तव, बीसीएम धर्मेन्द्र कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी सुजीत कुमार दीपक, केयर के बीएम कुंदन कुमार रौशन, आशा फैसिलिटेटर नीरू कुमारी व आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
إرسال تعليق