बिहार : शराब के नशे में मारपीट, एक गिरफ्तार


रिपोर्टर मोहम्मद गुड्डू 

नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। थाना क्षेत्र के रूदल पुर गांव में गुरूवार की देर शाम शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस बावत अमिका सहनी ने पुलिस को आवदेन देकर जितेन्द्र सहनी और कोदई सहनी को नामजद बनाते हुए बताया कि आरोपी शराब के नशे मे गाली-गलौज करने लगे। माना करने पर मारपीट किया। बीच-बचाव करने आया उनका लडके तो चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। तथा उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र खींच लिया है । प्रभारी दरोगा अमीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है ।

Post a Comment

और नया पुराने