बिहार : आस्था सेवा समिति ने किया कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन



मुख्य अतिथि बीडीओ निभा कुमारी व थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने दिया वर वधू को आशीर्वाद 

रिपोर्टर मोहम्मद गुड्डू 

नौतन/पश्चिमी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। नौतन प्रखंड क्षेत्र के शिवाजपुर सनकहिया माई स्थान के प्रांगण में आस्था सेवा समिति के बैनर तले कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । इस वर्ष समिति के द्वारा चार कन्याओं की शादी करायी गई है। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बीडीओ निभा कुमारी, थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय और भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया । समिति के सदस्यों ने अतिथियों  का स्वागत किया। खुले मंच पर रौशनी संग जलंधर, शान्ति संग राधेश्याम, सुमन संग धामू और अनवरी संग नजरे आलम जीवन के प्रणय सूत्र में बंध गए। आस्था सेवा समिति के द्वारा कन्याओं के सुखमय जीवन के लिए पलंग, कुर्सी, टेबल, बर्तन, आभूषण उपहार स्वरूप दिये गये। इस आयोजन में अध्यक्ष शैलेश कुमार, कोषाध्यक्ष मनु पाण्डेय सचिव अशोक सोनी, संचालक उपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष नन्हे राव, उपसचिव मुन्ना यादव, महामंत्री लालबाबू साह, मंत्री नंदलाल मुखिया, सद्स्य मनोज भगत, अरुण सिंह, भोला ठाकुर, दीपू कुमार, जितेन्द्र साह, ललन साह , मुन्ना साह सुनील गुप्ता, राकेश सोनी, रामायण राव, सुरेन्द्र सिंह, सुधीर गुप्ता, सुधीर राव, अमर चौधरी आदि का योगदान सराहनीय रहा है ।


Post a Comment

और नया पुराने