रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एंटीजन किट से रेल यात्रियों की जांच नहीं हो रही। एंटीजन टेस्ट से मात्र पांच मिनट में कोरोना निगेटिव अथवा पॉजिटिव की जानकारी प्राप्त हो जाती है। अधिकतर रेल यात्री इसी तरह की जांच चाहते हैं, ताकि रेल यात्रा में संक्रमण से बचा सके। लेकिन स्टेशन पर अधिकतर जांच आरटीपीसीआर से होती है। इसके कारण रेल यात्रियों को रिपोर्ट मिलने में कई दिन लग जाते हैं, तबतक यात्री यात्रा पूरी कर चुके होते हैं। अगर कोई कोरोना वाले रेल यात्री यात्रा कर टे्रन से उतर भी जाए तो किसी को जानकारी नहीं मिलेगी और संक्रमण फैल चुका होगा। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के लिए कई रेल यात्रियों का स्वस्थ्यकर्मियों से झगड़ा भी हो जाता है।
इस संबंध में पूछे जाने पर कोरोना जांच के जिला नोडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार ने बताया कि शनिवार से रेलवे स्टेशन पर एंटीजन और आरटीपीसीआर दोनों जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
एक टिप्पणी भेजें