बिहार : देशी शराब के साथ दो गिरफतार


केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया पुलिस ने छापेमारी कर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों की गिरफ्तारी नगर पंचायत वार्ड नं 0-09 स्थित कोल्डस्टोरेज के समीप से बीस लीटर देशी शराब के साथ राजू साह व कपिल देव राम को गिरफ्तार किया गया है। वार्ड के निवासी कपिल देव राम व वार्ड नं 0-05 के निवासी राजू साह शामिल है। इसकी पुष्टि करते हुए थानध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी एक ही स्थान से की गई है। दोनों के पास से बीस लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم