एएसपी शैशव यादव ने कहा, जल्द ढूंढ़ निकालेंगे बेटी को
रिपोर्टर अशरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पांच साल पहले अपहृत की गई बेटी के लिए दर्जनों दफ्तर खाक छानी, अफसरों से मिन्नतें की लेकिन कहीं से कोई उम्मीद की किरण नजात नहीं आई थक हार कर मां-बाप ने सड़क धरना दे दिया। केसरिया थाना क्षेत्र नयागांव बैंक के पास सात बजे से एस एच 74 अरेराज पटना मार्ग जाम होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। हिन्दूस्तान विकास मोर्चा के बैनर तले चले इस आंदोलन पीड़ित मनोहर लाल सिंह व संगीता सिंह ने कहा कि हमें आश्वासन नहीं, हमें हमारी बेटी चाहिए। आंदोलन के दौरान लोगों ने नारे भी लगाए। इस बीच सड़क के दोनों तरफ वाहनों कि लम्बी कतार लग गई। मामले में ताज्जुब कि बात ये है कि नामजद रिपोर्ट होने के बाद भी पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।
अपहृत की गई बालिका के पिता मनोहर लाल सिंह ने बताया कि मेरी बेटी का अपहरण 12 जून 2016 को मोतिहारी के धर्म समाज चौक पर सामान खरीदने गई थी। जहां से मेरी बेटी का अपहरण हो गया। इसकी लिखित आवेदन के बाद मामले को मोतिहारी टाउन थाना कांड संख्या 371/16 दर्ज कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । एएसपी शैशव यादव ने धरने पर बैठे अपहृत की गई बालिका के मां-बाप से बात कर आश्वस्त किया कि हम आपकी बच्ची को बहुत जल्द खोज कर आपको सुपुर्द कर देंगे। तब जाकर धरना समाप्त किया गया।
मौके पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बीडियो आभा कुमारी, सीओ प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष विनय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा ।
إرسال تعليق