‘शूटर दादी' चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन


 नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। ‘शूटर दादी' के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर का मेरठ के मेडिकल कॉलेज में कोरोना से निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली 89 वर्षीय निशानेबाज दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉज़िटिव थीं और साँस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती थीं। चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी को अपनाया तब उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती और यहां तक उन पर एक फिल्म भी बनायी गयी। उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post