बिहार : नाबालिग बालिका अपहरण कांड पर विधायक शालिनी मिश्रा ने दिखाए कड़े तेवर, कहा, बालिका की अब तक बरामदगी नहीं होना गंभीर चिंता का विषय

 


रिपोर्टर अशरफ आलम 

केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी संगीता सिंह व मनोहर लाल सिंह की नबालिग बच्ची पल्लवी कुमारी अपहरण कांड को स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने गंभीरता से लिया है। पल्लवी की सकुशल बरामदगी के लिए विधायक श्रीमती मिश्रा ने आज जिले के पुलिस पदाधिकारियों से गंभीरतापूर्वक बातचीत भी की है। उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों से अपहरण को लेकर नगर थाना मोतिहारी में दर्ज कांड संख्या 371/2016 का जल्द से जल्द जांच कर खुलासा करने की बात कही है। विधायक ने कहा कि अपहृत बालिका की अब तक बरामदगी नहीं होना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में मैं बालिका के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी हूं।

केसरिया थाना क्षेत्र के नयागांव की नाबालिग बालिका अपने माता-पिता  के साथ मोतिहारी में रहकर पढ़ाई करती थी। उसका अपहरण 12 जून 2016 को जिला मुख्यालय मोतिहारी के धर्मसमाज इलाके से उस वक्त हो गया था जब वह घरेलू सामान लाने के लिए मीना बाजार गई थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post