बिहार : तारसन उपद्रव मामले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए : राजद


दोनों पक्षों के पीड़ित परिवारों से मिला राजद प्रतिनिधिमंडल 

रिपोर्टर सतीश मिश्रा

मुजफ्फरपुर/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राजद के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता के नेतृत्व में राजद विधायकों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को तुर्की ओपी के तारसन पहुंचा और गत दिनों हुए उपद्रव की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल में गायघाट विधायक निरंजन राय, काटी विधायक इस्त्राइल मंसूरी, कुढ़नी विधायक अनिल सहनी, पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, पूर्व जिला पार्षद सह राजद नेता भोला गुप्ता, प्रखंड राजद अध्यक्ष खुर्शीद आलम, पूर्व राजद अध्यक्ष सुधीर यादव, मनोज राय शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल दोनों पक्षों के पीड़ित परिवारों से मिला। पीड़ितों ने घटना की जानकारी प्रतिनिधिमंडल को दी। पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती ने दोनों पक्षों को शाति एवं सामाजिक सदभाव बनाए रखने की अपील की। कहा कि राजद तारसन उपद्रव की घोर निंदा करता है। कुछ असामाजिक तत्वों के कारण माहौल बिगड़ा है। निर्दोष लोगों को इस कांड में फंसाया गया है। इसकी उच्चस्तरीय निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। राजद निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने, झूठे केस से नाम हटाने की माग करता है। मौके पर हरेंद्र महतो, राजेंद्र राय, रमेश सहनी, नागेंद्र राय, युवा राजद के जिलाध्यक्ष मदन मोहन, रंजन यादव, रवि यादव आदि मौजूद थे।


तारसन की घटना की जानकारी के लिए वामदलों की टीम ने दोनों पक्षों से बातचीत की। जांच दल ने तुर्की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। जांच दल में शामिल एसयूसीआई नेता अर्जुन कुमार ने बताया कि 29 मार्च को दो बच्चों की आपसी लड़ाई का मुद्दा बनाकर बूढ़े ,बच्चों एवं महिलाओं पर हमला किया गया, जो सरासर गलत था। पुलिस को इस बात को गंभीरता से लेनी चाहिए थी, लेकिन वह लापरवाह बनी रही। इससे 30 मार्च को लोग आक्रोशित हुए, हंगामा हुआ। पुलिस ने निर्दोष लोगों को नामजद अभियुक्त बनाकर गिरफ्तार भी किया है।

ये रहे शामिल

सीपीआई के जिला सचिव राम किशोर झा, शंभूशरण ठाकुर, एसयूसीआई के जिला सचिव अर्जुन कुमार, काशीनाथ सहनी, सीपीआईएम के जिला सचिव अब्दुल गफ्फार, सुदेश्वर सहनी, सीपीआई एमएल (क्लास स्ट्रगल) के उदय चौधरी, सीपीआईएमएल (एनडी) के सुरेश दास कनौजिया।

संगठनों  की मांग

- तुर्की ओपी प्रभारी को अविलंब बर्खास्त कर वरीय पदाधिकारी से घटना की गहन जांच कराई जाए।

- तारसन की घटना में शराब भी एक बहुत बड़ा कारण है। दोनों पक्षों के कुछ शरारती तत्वों ने नशे में धुत होकर लोगों को उकसाकर घटना को अंजाम दिया।

- निर्दोष लोगों को जांच कर मुक्त किया जाए।

- दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

सात को नोनिया समाज देगा धरना

पुरानी गुदरी में नोनिया समाज की बैठक भगवान लाल महतो की अध्यक्षता में हुई जिसमें तारसन कांड की निंदा की गई। वहीं, शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गई। कमलेश कुमार चौहान ने कहा कि घटना के खिलाफ सात अप्रैल को डीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। मौके पर सुखदेव प्रसाद, दीपक कुमार चंचल, गणेश भारती, बिंदा महतो, महेश लाल, जयकिशन चौहान, दिलीप महतो, तारक मेहता, शंभू महतो आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने