बिहार : खेतों में न जलायें फसल अवशेष, खत्म होती है उर्वरा शक्ति


रिपोर्टर सतीश मिश्रा 
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कृषि विभाग बिहार, पटना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ फसल अवशेष के प्रबंधन संबंधित बैठक की गई गई। बैठक में फसल अवशेष के प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया।
कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि फसल अवशेष को खेतों में नहीं जलाया जाए। इस पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है क्योंकि इसे जला देने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति खत्म होती है। साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है अतः इसके लिए कंबाइन हार्वेस्टर का उपयोग नहीं करने का निवेश दिया गया।
यदि कोई किसान कंबाइन हार्वेस्टर का उपयोग करता है उससे लिखित में स्पष्टीकरण लिया जायेगा। खेतों में लगे कंबाइन हार्वेस्टर यदि किसी किसान द्वारा फसल अवशेष को जलाया जाता है तो उस किसान को मिलने वाले डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर बंद किया जाएगा। जिस  पंचायत से इसकी शिकायत मिलेगी, उस पंचायत के किसान सलाहकारों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जल जीवन हरियाली योजना में भी फसल अवशेष को शामिल किया गया है।
सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निदेश दिया कि इस पर जल्द से जल्द कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बना ली जाए।

Post a Comment

और नया पुराने