रिपोर्टर मनीष कुमार
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकरी, पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक ने बंजारिया प्रखंड के बंजरिया पंचायत के सिंधिया सागर गांव में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार द्वारा प्रायोजित पंचायतस्तरीय रबी गेहूं फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया।
प्रयोग के लिये किसान बृजकिशोर पांडेय के खेत को अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप चयनित किया गया था।
विदित हो कि जिला सांख्यिकी कार्यालय, पूर्वी चंपारण द्वारा प्रदत आयोजन सूची एवं रैंडम नंबर के आधार पर चयनित खेसरा संख्या 904 के खेत का निर्धारण नक्शे की सहायता से प्रयोग संपादन हेतु किया गया था। इस खेसरा के रैयत किसान बृजकिशोर पांडेय भी प्रयोग के दौरान उपस्थित रहे।
रैंडम तालिका स्तंभ के आधार पर खेत में 10 मीटर लंबाई एवं 5 मीटर चौड़ाई के आयताकार प्रयोगात्मक खंड का निर्धारण किया गया एवं इस खंड में लगे गेहूं के फसल की कटाई की गई। कटाई के पश्चात गेहूं के हरे दाने का वजन 20 किलो 380 ग्राम मापा गया। इस आधार पर प्रति हेक्टेयर गेहूं की उत्पादकता 40 क्विंटल 76 किलोग्राम आंकी गई।
विदित हो कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अंतर्गत बीमित फसलों के क्षतिपूर्ति के निर्धारण एवं उत्पादकता दर को ज्ञात करने के लिए अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार द्वारा खरीफ और रबी मौसम में अधिसूचित बीमित फसलों भदई मकई, अगहनी धान, रबी गेहूं एवं रबी मकई फसल का पंचायतस्तरीय फसल कटनी प्रयोग आयोजित किया जाता है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में 5-5 प्रयोग संपादित कर इसका डाटा ऐप के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। फसल कटनी प्रयोग के लिए प्राथमिक कार्यकर्ता के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार नामित हैं।
इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भीम शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी निर्मल कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, बजरिया, अंचल अधिकारी, बंजरिया सहित अन्य संबंधित कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें