कोलकाता : महिलाओं से छेड़खानी, भाजपा उम्मीदवार का एजेंट गिरफ्तार



कोलकाता/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पश्चिम बंगाल में रासबिहारी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा के एजेंट को शहर के न्यू अलीपुर इलाके में एक मतदान केंद्र पर कुछ महिलाओं से छेड़खानी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस बारे में बताया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अंदर कई महिलाओं ने मोहन राव पर विद्या भारती स्कूल मतदान केंद्र के उनका हाथ पकड़ कर उन्हें घसीटने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया, ‘इस संबंध में हमें शिकायत मिली और मामले में जांच जारी है।' राव ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। इस बीच साहा ने आरोप लगाया, ‘तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता इलाके में व्यवधान पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में जानबूझ कर बाधा उत्पन्न करने का प्रयास है।'

Post a Comment

Previous Post Next Post