बिहार : समाज में जागरूकता फैलाते हुए टीकाकरण में भी सहयोग प्रदान करें जनप्रतिनिधि

कोविड-19 के प्रबंधन पर चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने की जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना 


रिपोर्टर सतीश मिश्रा

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प. च. सांसद डॉ. संजय जयसवाल, पू.च. सांसद राधा मोहन सिंह, शिवहर सांसद श्रीमती रामा देवी सहित पूर्वी चंपारण जिले के एमएलसी और विधायक गणों के साथ कोविड-19 के प्रबंधन पर चर्चा बैठक की गई।

 जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संबंधी तैयारियों का पीपीटी के माध्यम से वर्तमान स्थिति का विस्तृत विवरण दिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल जांच की संख्या 1144546 पहुंच चुकी है, जिसमें आरटीपीसीआर द्वारा 145947 ट्रूनेट से 30649 और एंटीजन से 942276 जांच हुई है। 

जिले में अबतक  53 कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैँ । साथ ही  4 वेंटिलेटर पर 335 बेड की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर तथा 200 बेड की क्षमता वाला डिस्ट्रिक कोविड हैल्थ सेंटर कार्यरत है। 

अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 217 है, जिसमें 33 प्रवासी, 149 स्थानीय और 35 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित लोग है। कुल 157290 लोगो को कोविड का टीका दिया जा चुका है।

उन्हों ने बताया कि किसी भी प्रकार के स्वस्थ संबंधी सूचना और सलाह के लिए 24×7 काम करने वाला जिला नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18003456624 पर संपर्क कर सकते हैँ। हर चौराहे पर नियमित रूप से मास्क जांच और कोरोना संबंधी जागरूकता फैलाने का कार्य प्रशासन द्वारा तेजी से जारी है।

जिलाधिकारी ने बैठक में जुड़े सभी सदस्यों से उनकी राय ली। जिसमें सभी जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के  तमाम प्रयासों और उसके सकारात्मक परिणामोँ से संतुष्ट दिखे और सभी ने इसकी सराहना की।

सांसद, माेतिहारी राधामाहेन सिंह ने जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि समाज में जागरूकता फैलाते हुए आवश्यक मदद के साथ-साथ क्षेत्र में किये जा रहे टीकाकरण में भी आवश्यक सहयोग प्रदान करें। उनके द्वारा बताया गया कि कुछ स्थानों पर टीका की कमी का कारण आपूर्ति श्रृंखला है। जिसे शीघ्र ही दूर करते हुए सभी आमजनों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

सांसद, शिवहर श्रीमती रमा देवी ने कहा कि जागरूकता अभियान को और तेज किया जाय। साथ ही माइक्रो कनटेन्मेन्ट जोन बनाने में भी समाज के प्रबुद्वजनों का साथ भी लिया जाय। सांसद के द्वारा जिला पदाधिकारी से आग्रह किया गया कि टीकाकरण कार्यों में सहयोग हेतु इमाम, मौलवी के साथ बैठक कर उन्हे इस कार्य के लिए प्रेरित किया जाए। 

सांसद बेतिया डॉ.  संजय जायसवाल द्वारा आईसोलेशन अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने का सुझाव दिया गया। साथ ही उन्होंने डंकन अस्पताल रक्सौल एवं एस॰आर॰पी॰ अस्पताल, रक्सौल को डीसीएचसी के रूप में कार्यरत कराई जाने की सलाह दी।

सभी विधायकों द्वारा टीका की उपलब्धता सहित सैम्पलिंग में तेजी लाने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया एवं सभी अस्पतालों में चिकित्सक सहित अन्य पारा मेडिकल कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया गया।

जिला पदाधिकारी ने सभी सांसदगण, विधायकगण एवं विधान पार्षदगण का धन्यवाद करते हुए दिए गए सुझावों के अनुपालन हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया। 

बैठक में विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा, राणा रणधीर सिंह, शशिभूषण सिंह, मनोज कुमार यादव, डॉ. शमीम अहमद, प्रमोद कुमार सिन्हा, सुनील मणि त्रिपाठी, श्यामबाबू प्रसाद यादव, लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार जायसवाल,  कृष्णनंदन पासवान आदि जुड़े रहे।


Post a Comment

और नया पुराने