रिपोर्टर सतीश मिश्रा
कल्याणपुर/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परसौनी वाजिद पंचायत के विशम्भरापुर गांव में शनिवार की रात परिवार के लोगों द्वारा दहेज़ में गाय भैस नहीं मिलने के कारण 21 वर्षीय अंशु कुमारी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है। पिपरा थाना क्षेत्र के पशुरामपुर निवासी मृतक के पिता नंद किशोर दास ने थाने में आवेदन दिया है कि हम अपनी बेटी की शादी हिन्दू रीति रिवाज से 6 अगस्त 2019 में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के विशम्भरापुर गांव के मधु दास के पुत्र मनीष कुमार से सोना चाँदी कपड़े फर्निचर सहित नगद दो लाख पचास हजर नगद देकर शादी की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक था कुछ दिनों बाद मधु दास बुद्धिया देवी पुष्पा देवी अनीता देवी छठु दास मनीष कुमार ने दहेज में मेरी बेटी से गाय और भैंस मागने के लिए प्रताड़ित करने लगे इसकी सूचना हमारी बेटी हमको दी तो वहां जाकर अपनी बेटी को अपने घर ले गया कुछ दिनों के बाद 6 फरवरी 2021 को ससुराल वाले हमारे घर मधु दास दामाद मनीष कुमार आये और हमारे गांव के सरपंच एवं ग्रामीण के समक्ष पंचनामा बना कर विदाई करा कर ले गये। उपरोक्त नामित द्वारा साजिश के तहत बेटी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को बडी नहर में जला रहे थे। जब सूचना हमको मिली तो सगे सम्बन्धी के साथ पहुंच कर देखा तो हमारी बेटी की हत्या कर शव को जला कर घर छोड़ कर फरार हो गए थे। मामले में थानाध्यक्ष वालेश्वर प्रसाद ने बताया की मृतक के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है ।
إرسال تعليق