रिपोर्टर सतीश मिश्रा
दरभंगा/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। दरभंगा के घनश्यामपुर में प्रेम प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह अपनी प्रेमिका से मिलने एक बगीचे में गया था, जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लाठी-डंडे और रॉड से उसे तब तक पीटा जब तक कि उसकी जान नहीं चली गई। मृतक की पहचान कनकी मुसहरी गांव निवासी भुवन सदा के पुत्र राजा सदा के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने लड़की पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। इधर, मौत के बाद तीनों आरोपी घूरत सदा, दीपू सदा और भगवान सदा मौके से फरार हैं। घनश्यामपुर थानाध्यक्ष जय गोविंद प्रसाद ने बताया कि प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या की गई है। 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इसी के आधार पर पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक गंभीर हालत में पड़ा था और उसके मुंह से खून निकल रहा था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजा सदा अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए एक बगीचे में गया था। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग कई सालों से था। जैसे ही दोनों बगीचे में पहुंचे, घात लगाए बैठे घूरत सदा, दीपू सदा और भगवान सदा ने राजा पर हमला बोल दिया। इसके बाद वह अपनी जान की भीख मांगता रहा लेकिन तीनों ने एक नहीं सुनी। लाठी-डंडे से पीटने के बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो लोहे के रॉड से भी उसकी पिटाई कर दी। इसी में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
एक टिप्पणी भेजें