रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला प्रशासन द्वारा इंटरमीडिएट 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राधाकृष्णन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर से राज्य/जिला स्तर पर टॉपर शामिल रहे। जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विधार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। कुल 12 टॉपरों में 11 बालिकाओं के होने के होने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे शिक्षा के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का सफल उदाहरण बताया। उन्होंने अभिभावकों से बच्चे के रुचि अनुसार उच्च शिक्षा प्राप्त कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु सहयोग की अपील किया ।
मोहम्मद साकिब ने साइंस संकाय में 469 अंक के साथ राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया, साकिब ने बताया कि वो न्यूरोलॉजिस्ट बन कर लोगों की सेवा करना चाहते है
कल्पना कुमारी ने साइंस संकाय में 468 अंक के साथ राज्य में चौथा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया, कल्पना का लक्ष्य यूपीएसी की परीक्षा में सफल प्राप्त कर देश की सेवा करना है।
तनु कुमारी ने 460 अंक के साथ जिले में तीसरे स्थान प्राप्त की है, तनु का लक्ष्य आईएएस ऑफिसर बन कर देश सेवा करना है।
माहेनूर सादिया ने साइंस संकाय में 459 अंक के साथ जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है, सादिया का लक्ष्य आईएएस ऑफिसर बनकर जिले का नाम रोशन करना तथा देश की सेवा करना है...
ज्योति कुमारी ने साइंस संकाय में 457 अंक प्राप्त कर जिले में पांचवी स्थान प्राप्त की, ज्योति का लक्ष्य कार्डियोलॉजीस्ट बन कर जिले के लोगों को सेवा प्रदान करना है।
ज्ञान ज्योति कुमारी ने आर्ट्स संकाय में 448 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की l उनका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास करके देश की सेवा करना है।
आकर्षिता आर्या ने आर्ट्स संकाय में 443 अंक प्राप्त करके जिले में दूसरा स्थान प्राप्त की। आर्या का लक्ष्य आईएस ऑफिसर बन कर जिले का नाम रौशन करना तथा देश की सेवा करना है।
कविता राज ने आर्ट्स संकाय में 439 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कविता ने कहा कि लक्ष्य के प्रति आत्मविश्वास रखना बहुत जरूरी है और मै आईएएस ऑफिसर बन कर आजीवन देश की सेवा करनी चाहती हूं।
श्रेया ईशानी ने कॉमर्स संकाय में 455 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की तथा उनका लक्ष्य बैंक पीओ बनना है।
अनुष्का केशरी ने कॉमर्स संकाय में 454 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उनका लक्ष्य बैंक मैनेजर बनना है।
संजना राज ने कॉमर्स संकाय में 454 अंक प्राप्त करके जिले का नाम रौशन किया है कहा उन्होंने कहा कि मैं बीपीएससी की परीक्षा सफल करके जिले का नाम रौशन करना चाहती हूं मेरे बेहतर परीक्षा का श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है...
मुस्कान कुमारी ने कॉमर्स संकाय में 447 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनका लक्ष्य बैंकिंग सेक्टर में जाना है।
कार्यक्रम में जिला जन संपर्क अधिकारी भीम शर्मा, विद्यार्थियों के अभिवावक आदि उपस्थित रहे।
إرسال تعليق