बिहार : केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली ने अविराम झा को प्रदान की पीएचडी की उपाधि


रिपोर्टर अजय मिश्रा

मेहसी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मेहसी प्रखंड के भुड़कुड़वा गांव निवासी उपेन्द्र झा के पुत्र अविराम झा को केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनके शोध का विषय बिहार राज्ये उच्च माध्यमिक स्तरीयधातराणाम जीवन मूल्यानाम विकासे नियोजित शिक्षक शिक्षकाणाम शिक्षण निगम प्रकिया  प्रति अभिरुचे अभिप्रेरणा कुष्ठायाश्च तुलनात्मकम अध्ययनम हैं। 

बिहार राज्य में उच्च माध्यमिक स्तर के छात्रो के जीवन मूल्य के विकास में नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं के शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के प्रति अभिरुचि, अभिप्रेरणा व कुंठा का तुलनात्मक अध्ययन है। उन्होंने यह  शोध डाक्टर नागेंद्रनाथ झा के निर्देशन किया। वही आनलाईन वाक् परीक्षा डॉ. राधा गोविंद त्रिपाठी, डॉ. पवन कुमार ने लिया। अविराम बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। उन्होंने बाला कोठी हाई स्कूल सेमैट्रिक की परीक्षा पास की। तत्पश्चात कामेश्वर सिंह विश्वविद्यालय से धर्म समाज, संस्कृत महाविद्यालय मुजफ्फरपुर से शास्त्री और आचार्य की डिग्री हासिल।  केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्री, शिक्षाचार्य एवं विद्या वारिधि की डिग्री हासिल की। सभी परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी हासिल की। उनके पीएचडी की डिग्री हासिल करने पर इलाके के लोगों ने बधाई दी है । उन्होंने सफलता का श्रेय अपने  माता मीरा देवी,पिता, उपेंद्र झा और गुरुजनों को दिया है ।इधर उनके पीएचडी की उपाधि धारण करने पर पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव, प्रभात रंजन झा, पैक्स अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद सिंह, मनीष प्रसाद सिंह, रामबाबू झा, जयशंकर तिवारी, कौशल कुमार झा, नवीन कुमार झा, राजन कुमार सिंह,  रविंदर कुमार राय, कविंदर कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है।


 

Post a Comment

أحدث أقدم