रिपोर्टर सतीश मिश्रा
कल्याणपुर/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत के बैरागी टोला गांव में अज्ञात चोरों द्वारा घर के पीछे से घुस कर तीन घरों में लाखों की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है । सीमा देवी दुर्गा महतो अजय साह ने आवेदन दिया है की शनिवार की रात हम लोग खाना खा कर सोये हुए थे तभी अज्ञात चोरों द्वारा घर के पीछे से तीनों के घर में घुस कर सीमा देवी के घर से बेटी की शादी के लिए रखे उपहार का समान नगद सहित एक लाख पचास हजार की सम्पत्ति, दुर्गा महतो के घर से कपड़े सोना चाँदी सहित एक लाख पचास हजार की सम्पत्ति अजय साह के घर से सोना चाँदी कपड़े नगद सहित दो लाख अस्सी हजार की सम्पति चोरो द्वारा चोरी कर लिया या गया सुबह जगने के बाद घर का सभी दरवाजा खुला है । मामले में थानाध्यक्ष वालेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामले की जाँच कर चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
إرسال تعليق