रिपोर्टर अजय मिश्रा
मधुबन/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार जागृति संकल्प के तत्वावधान में प्रखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, मधुबन में बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण शिक्षण संस्थान बंद करने के संबंध में एक अति आवश्यक बैठक मधुबन सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में बुलाई गई। जिसमें स्थानीय प्रशासन, अनुमंडल एवं जिला प्रशासन को क्राइसिस मीटिंग में विद्यालय को बंद रखने के निर्णय के खिलाफ ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । बैठक को संबोधित करते हुए बिहार जागृति संकल्प की अध्यक्षता मधुबन सेंट्रल स्कूल के निदेशक रणवीर कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के इस तुगलकी फैसले से शिक्षण कार्य में लगे हजारों बुद्धिजीवियों के सामने से रोजी-रोटी की समस्या ही नहीं बल्कि भुखमरी की समस्या हो गई है। साथ ही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हम कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइन को मानने के लिए तैयार हैं । सरकार को चाहिए कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाकर कोरोना के भय को नियंत्रण में लाए। स्कूल बंद करने का निर्णय संघ अव्यवहारिक मानता है और संघ संवैधानिक तरीके से हर स्तर पर इसका विरोध करने के लिए तैयार है। बैठक में .प्रो वीरेंद्र कुमार सिंह, रामस्वरूप राउत, राकेश कुमार पांडेय, दीनानाथ सिंह, विजय राय,शंभू गुप्ता, दिलीप कुमार, सतीश कुमार गुड्डू,जयचंद्र राम, सुभाष कुमार, संजय कुमार, अजय झा, कृष्णमोहन पांडेय आदि उपस्थित रहे।
إرسال تعليق