सप्लाई चैन स्टोर का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने संग्रामपुर प्रखंड के इजरा नवादा गांव में प्राइमरी वेजिटेबल कोऑपरेटिव सोसायटी के ब्लॉक लेवल के सप्लाई चैन स्टोर का निरीक्षण कर इससे जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस सोसाइटी से 182सदस्य जुड़े हैं जिसमें लगभग 35 परसेंट महिलाएं हैं। इस सोसाइटी द्वारा किसानों से सब्जी लेकर अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचाया जाता है तथा किसानों को उचित मूल्य दिलवाया जाता है। यहां से सब्जी दिल्ली एवं अन्य राज्यों में जाती है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इसमें सदस्यों की संख्या बढ़ाया जाए। उन्होने इसमें जीविका के सदस्यों को भी जोड़ने का निर्देश दिया।
इस सोसाइटी से दिल्ली के मदर डेयरी से करार हुआ है। इस सोसाइटी द्वारा उचित मूल्य पर लेकर किसानों का सब्जी बाहर भेजी जाती है, जिससे किसानों की आमदानी बढ़ेगी, सोसाइटी के द्वारा आम लोगों को रोजगार मिलेगा और लोग सब्जी उत्पादन में अपना अहम योगदान देकर मुनाफा कमाएंगे।
जिलाधिकारी ने पहाड़पुर, अरेराज, तुरकौलिया, चकिया आदि प्रखंडों में भी इस कोऑपरेटिव सोसाइटी को बढ़ाने का निर्देश दिया। पदाधिकारियों को सब्जी लगाने वाले किसानों को इस सोसाइटी से जुड़ने का निर्देश दिया। यह प्रोजेक्ट बिहार वेजिटेबल फेडरेशन सोसायटी द्वारा संचालित है। इसका मुख्य उद्देश हर थाली में बिहारी तरकारी एवं ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करना है।
एक टिप्पणी भेजें