बिहार: सीएम नीतीश के निर्देश, कोरोना से बचाव के हरसंभव कदम उठाए जाएं




पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक कर हालात का जायजा लिया। 

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभी कोरोना के मामले और बढ़ने का अंदेशा है। इसलिए इससे बचाव के हरसंभव कदम उठाए जाएं। उन्होंने ऑक्सीजन की आपूर्ति हर हाल में सभी अस्पतालों में सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कोरोना से लड़ाई में राज्य के अन्य डॉक्टरों का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया। 

मुख्यमंत्री ने बैठक में यह भी निर्देश दिया है कि राज्य में आयुष, यूनानी डॉक्टरों के साथ ही डेंटल और रिटायर्ड डॉक्टरों का भी सहयोग इस महामारी से निपटने में लिए जाए. साथ में चिकित्सा कार्य से जुडे़ अन्य कर्मियों की भी ट्रेनिंग कराकर उनकी सेवा ली जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जांच की संख्या बढ़ाकर समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

इसी से संक्रमण के रोकथाम में मदद मिलेगी। वैक्सीनेशन में भी तेजी लाएं. ऐसे लोग जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, लेकिन उनमें लक्षण हैं, उनका भी अस्पतालों में इलाज कराना सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने कहा कि हर हाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति  करनी है, दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रखें ताकि कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो।

सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की जो जरूरत है, उसको पूरा करने के लिए हर जरूरी कदम को उठाया जाये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हर पहलु पर गंभीरता से विचार करें और परिस्थिति के अनुसार जरूरी कदम उठायें। उन्होंने कहा कि इसका भी ख्याल रखा जाये कि कोई भी बेवजह अपने घर से बाहर न निकले।

उन्होंने कहा कि बिहार से अन्य राज्यों में चुनाव के लिए जो भी पुलिस बल बाहर गई है, वापस लौटने पर उनका जांच करवाएं। पुलिस बलों की भी नियमित जांच करवाते रहें। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं। स्पेशलिस्ट के अनुसार कोरोना का संक्रमण अभी और बढ़ सकता है।

ऐसे में जितने ऑक्सीजन आपूर्ति का अलॉटमेंट केन्द्र सरकार के द्वारा किया गया है, उसके अलावा अगर और ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो राज्य सरकार अपने खर्चे पर उपलब्ध करायेगी। ऑक्सीजन सिलिंडर की बर्बादी एवं बेवजह भंडारण न हो इसका भी ध्यान रखें। सभी नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क का वितरण सुनिश्चित कराएं और लोगों को मास्क के प्रयोग के बारे में जानकारी दें।

इस बैठक में नीतीश कुमार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान प्रत्यय अमृत ने राज्य में कोरोना के वर्तमान हालात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट, एक्टिव केस, कोरोना टेस्ट का अपडेट सीएम को दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि संचार के अन्य माध्यमों के साथ-साथ माइकिंग के द्वारा गांव-गांव तक कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को सतर्क और सजग करने के लिए निरंतर अभियान चलायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post