बिहार : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एथलीट ट्रैक व सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड का स्थल किया निरीक्षण


रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत एमएस  कॉलेज में बनने वाले 400 मीटर का एथलीट ट्रैक एवं सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड का स्थल निरीक्षण किया। एवं उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।  विदित हो कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत बनने वाले खेल ट्रैक एवं ग्राउंड का प्रस्ताव कला एवं संस्कृति विभाग बिहार पटना को भेजा गया है वहां से राशि आते ही कार्य आरंभ हो जाएगा। 

उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि इस योजना के तहत जितने जगह की आवश्यकता होगी उसकी रिपोर्ट जल्द भेजें। कॉलेज परिसर में स्थित तलाब की उड़ाही हैतू योजना, जल-जीवन हरियाली योजना के तहत बनाने के निर्देश दिए । कॉलेज का विकास हो, इस पर घ्यान देने की आवश्कता उन्होंने व्यक्त की। 

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी, विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी पुष्पा कुमारी, ओएसडी नितेश कुमार, ज़न सम्पर्क पदाधिकारी भीम शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

और नया पुराने