रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत 14 अप्रैल को कार्यक्रम का प्रारंभ जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशामक पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार प्रसाद की उपस्थिति में गांधी मैदान के बापू उद्यान में स्थापित गांधी जी की मूर्ति के समक्ष अग्निक शहीदों को अग्निशामालय के पदाधिकारियों एवं अग्निको के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात अग्नि सुरक्षा सप्ताह से संबंधित फ्लैग पिन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू, विशेष कार्य पदाधिकारी नितेश कुमार एवं जिला कल्याण पदाधिकारी रामेश्वर राम के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारियों को भी लगाया गया।
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के इस कड़ी में होटलों, विगमक प्लाजा में भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए अग्नि सुरक्षा संबंधी जागरूकता फैलाने के लिए मॉक ड्रिल कार्यक्रम कराया गया।
आज ही के दिन 14.04.1944 को मुंबई बंदरगाह पर रुई से लदे जहाज में लगे आग को बुझाने में 66 अग्निशामक शहीद हो गए थे, जिनकी याद में प्रतिवर्ष अग्निशामक सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें