नरसिंहपुर : कोविड टीकाकरण में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों का लें सहयोग

कलेक्टर ने तेंदूखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये निर्देश 


रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर भरत यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमान, तेंदूखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा, रोसरा- राजमार्ग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोभी, चांवरपाठा का जायजा रविवार को लिया। इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
         निरीक्षण के दौरान बरमान में कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड- 19 वैक्सीनेशन एवं किल कोरोना अभियान- 2 की जानकारी ली। उन्होंने कोविड- 19 टीकाकरण में गति लाने के निर्देश संबंधित डॉक्टरों को दिये। इसके पश्चात उन्होंने तेंदूखेड़ा के स्वास्थ्य केन्द्रों का मुआयना किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोसरा में उन्होंने कहा कि रविवार के दिन भी कोविड टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित करवायें। ऐसे क्षेत्र जहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या ज्यादा है, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाना सुनिश्चित करें।
   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेंदूखेड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से एक आयुष डॉक्टर तथा तीन और स्टाफ नर्स भेजने के निर्देश सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार जैन को दिये। कलेक्टर ने ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त उपलब्धता और आवश्यक उपकरणों के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मेटरनिटी वार्ड को कोविड वार्ड से दूर शिफ्ट किया जाये, ताकि संक्रमण का खतरा न हो। उक्त सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को उन्होंने ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीनयुक्त बनाने के भी निर्देश दिये।
         भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में इस संकट की घड़ी में हम सभी को मिलकर कोविड से सफलता अर्जित करनी है। नगर के लोगों से सहयोग लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जो कमिया हैं, उनकों समय रहते तत्काल प्रभाव से पूर्ण करना है। मौके पर मौजूद अधिकारियों को कोविड टीकाकरण में प्रगति लाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं मीडिया कर्मियों का भी सहयोग लेने के लिए कहा। 

Post a Comment

और नया पुराने