रिपोर्टर सतीश मिश्रा
पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राजधानी पटना से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के सरारी गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान सरारी गांव निवासी विजय यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक विजय यादव ने दो-दो शादियां की थीं। जिस वजह से अक्सर झगड़े हुआ करते थे। इसके अलावा पैसे के लेनदेन को लेकर भी वह काफी परेशान रहता था। इन्हीं कारणों से परेशान होकर उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि सरारी गांव में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
إرسال تعليق