बिहार : समस्याओं के समाधान के लिए दिव्यांगों की मदद करें : डॉ. शिवाजी कुमार

दिव्यांगजन अनुश्रवण समिति का किया गया गठन 

पूर्णिया/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में राज्य आयुक्त नि:शक्तता (बिहार सरकार) डॉ. शिवाजी कुमार द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय एव जिला स्तरीय दिव्यांगजन का अनुश्रवण समिति का गठन किया गया। यह कार्यक्रम कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए राज्य आयुक्त नि:शक्ता कार्यालय पुराना सचिवालय सिंचाई भवन पटना  से  ऑनलाइन आयोजित किया गया। साथ ही में सदर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा, अनुमंडल पदाधिकारी बयासी, अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी एवं  सभी प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी और सभी प्रखण्ड के चुने गए अध्यक्ष एवं सचिव एवं सदस्य ऑनलाइन शामिल थे। सभी प्रखंडों के लिए समिति में एक अध्यक्ष एवं एक सचिव के साथ 3 सदस्यों का चयन किया गया। जिला अनुश्रवण समिति के गठन में ज़ाफ़र अली को जिला अध्यक्ष और संजय कुमार को जिला सचिव और पी सी रॉय को जिला सदस्य के रूप में चुना गया। सभी चयनित अध्यक्ष एवं सचिवों को डॉ. कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा आप सभी आज से अपने पंचायत, प्रखंड एवं जिले में जाकर दिव्यांगों से जुड़कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उनकी मदद करें। इस कार्य में जिले के तमाम पदाधिकारीगण, एवं प्रखंड के तमाम पदाधिकारी गण आप सभी के साथ हैं। पांच सदस्यीय दिव्यांग जनों के समूह में  प्रखण्ड अध्यक्ष जलालगढ़ मो. रियाज, सचिव सचिन कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष कसबा मो. इंतखाब, सचिव सालवी, प्रखण्ड अध्यक्ष अमौर संजय कुमार, सचिव अखिलेश रॉय, प्रखण्ड अध्यक्ष बैयासी सोनी देवी, सचिव मनोज कुमार मंडल, प्रखण्ड अध्यक्ष  धमदाहा अशोक कुमार, सचिव राकेश रौशन, प्रखण्ड अध्यक्ष बैसा मोहन लाल, सचिव अरुण कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष पूर्णिया पूर्व तौफीक आलम, सचिव अभिनास कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष डगरुआ अमिताभ सचिव अल्लका कुमारी, प्रखण्ड अध्यक्ष श्रीनगर अनिल कुमार, सचिव अमरेन्द्र,  प्रखण्ड अध्यक्ष के नगर मो अखतर सचिव मंगलवस्की, प्रखण्ड अध्यक्ष बी कोठी अरविन्द पटेल, सचिव गणेश कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष भवानीपुर आलोक पंडित को चयनित किया गया। 

Post a Comment

और नया पुराने