बिहार : सुगौली स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों का नियमित कोरोना जांच जारी


रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मोतिहारी स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की गई। इसमें एक कोरोना पॉजिटिव मिला। स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मराज प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने यात्रियों की कोरोना जांच की। मौके पर विभिन्न राज्य से लौटने के बाद स्थानीय स्टेशन पर उतरने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने यात्रियों की कोरोना जांच कर कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जहां लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने एवं हाथ की साफ सफाई की अपील की गई। इस दौरान सप्तक्रांति एवं मिथिला एक्सप्रेस से उतरने वाले 28 यात्रियों की कोरोना जांच की गई। जिसमें हावड़ा से आया एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिन्हें आवश्यक मेडिसिन दी गई एवं होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गई। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मराज प्रसाद ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर सुगौली स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों का नियमित कोरोना जांच की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने