कलेक्टर ने किया माइक्रो कंटेंमेंट ज़ोन का निरीक्षण
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर भरत यादव ने गाडरवारा भ्रमण के दौरान यहाँ बनाए गए माइक्रो कंटेंमेंट ज़ोन का औचक निरीक्षण किया। इस मौक़े पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, वहाँ किसी भी प्रकार का आवागमन न हों ।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संक्रमित क्षेत्र में रहने वाले सभी रहवासियों का सख़्ती से घर के अंदर रहना सुनिश्चित करें। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश इस दौरान उन्होंने दिए। माइक्रो कंटेंमेंट जोन में राशन अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री व आवश्यक दवाओं की आपूर्ति हो सके इसका ध्यान रखा जाए। इस बात के भी निर्देश उन्होंने मौजूद अधिकारियों को दिए।
एक टिप्पणी भेजें