बिहार : जन चौपाल लगाकर लोगों को किया बीमारी से बचाव के लिए जागरूक



रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महादलित टोला चिन्तामनपुर वार्ड नं.-7 में  ए.ई.एस./जे.ई. (चमकी) एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के बारे में जन चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस चौपाल में यूनीसेफ के बी.एम. सी. सुजीत कुमार दीपक के द्वारा ग्रामीणों को इस बीमारी के लक्षण व बचाव के बारे में बताया गया। इस तरह के लक्षण आने पर तुरन्त नजदीकी सरकारी अस्पताल में  ले जाने का सुझाव दिया गया ताकि समय पर इलाज हो सके एवं बच्चों का जान बचाया जा सके तथा कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु 45 वर्ष या 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लेने हेतु बताया गया। मौके पर यूनिसेफ के बी.एम.सी. सुजीत कुमार दीपक, केयर के सी एच सी आलोक कुमार आशा फैसिलिटेटर  किरण देवी, आशा कार्यकर्ता सुनैना देवी, अनुमा कुमारी, सुधा देवी, रिंकू देवी, राजकली देवी, आंगनबाड़ी सेविका मीना देवी व ग्रामीण उपस्थित  थे।


Post a Comment

أحدث أقدم