बिहार : पीपराकोठी क्षेत्र के हरपुर पंचायत के ग्रामीणों ने किया सड़क पंचायत चुनाव के बहिष्कार का एलान

रिपोर्टर सतीश मिश्रा

पीपराकोठी/पूर्वी चम्पारण/बिहार//अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पीपराकोठी (पूर्वी चंपारण)। क्षेत्र के हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक के ग्रामीणों ने सड़क पक्कीकरण, स्ट्रीट लाइट लगवाने व नल जल योजना में सुधार को लेकर आगामी पंचायत चुनाव के बहिष्कार का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा की सरकार के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चित के बावजूद सड़क का पक्कीकरण नहीं किया गया, न ही स्ट्रीट लाइट लगाया गया व नल का जल भी गुणवत्तापूर्ण नहीं है। उन्होंने बताया की मुखिया रामानन्द पासवान के बेरुखी के कारण वे लोग आगामी पंचायत चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि सड़क पर आवाजाही करना मुश्किल हो रही  है। इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही खतरनाक है। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात के अंधेरे में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नल का जल गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से स्वस्थ पर प्रभाव पड़ता है। मौके पर नागेंद्र पटेल, लालबाबू पटेल, नवल पटेल, रामेश्वर पटेल, सोनी देवी, सीता देवी, मंजू देवी, किशोर पटेल, गणेश पटेल, रोहित कुमार, अंकुश पटेल, कलावती देवी, चमेली देवी, नित्यम पटेल, सोनू पटेल, तेजबहादुर पटेल, रंजन पटेल, अजीत पटेल, ललित देवी, रौशन पटेल, राजेश महतो, अभिषेक पटेल, अभिमन्यु पटेल,  सोनू कुमार व पवन पटेल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।


Post a Comment

أحدث أقدم