बिहार : जुमा में कोरोना से निजात की मांगी गई दुआ



रिपोर्टर अशरफ आलम 
केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया प्रखंड क्षेत्र में माहे रमजान दशवें दिन अकिदतमंदों ने दूसरी जुमा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की। दूसरी जुमा की नमाज अदा करने के वक्त कोरोना महामारी के कहर बचने की दुआ मांगी गई। इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अनिसुर्रहमान चिश्ती ने बताया कि रमजान का महीना बरकत का महीना है। इसमें सभी मोमीन को रोजा रखने अदब व एहतराम करने,ज कात फितरा निकालने की अहमीयत पर विस्तार से बताया। वहीं उन्होंने बताया कि इस महीने में एक रुपये जकात करने से सात सौ रुपये की बराबर दान करने का सबाब मिलता है। इफ्तार के समय कोल्ड ड्रिंक्स और फ्रिज के ठंडे पानी पीने से परहेज़ करने सलाह दी गई। बताया गया कि ठंडे पानी से प्यास नहीं बुझती है बल्कि परेशानी बढ़ती है। और कोरोना काल में मेडिकल व इस्लामिक दृष्टिकोण से नीम गरम पानी का पीना ही ज्यादा फायदामंद होगा। कोरोना के सरकारी प्रोटोकॉल के पालन पर बल दिया गया। इस मौके पर कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वशील अहमद खां, नबील खां, हाजी मो. हबीब, शिक्षक अख्तर हुसैन, रहीमुद्दीन, हाफिज ओबैद रजा, मौलाना नेमतुल्लाह, कौसर आलम, मो. मुन्ना आलम, मो. इदरीश, मो. छोटू सहित अन्य लोगों ने दुआ मांगी।

Post a Comment

और नया पुराने