बिहार : सभी जानकारियों वाले मनरेगा ज्ञान एप्प और दिव्यांगजन एप्प लॉन्च


रिपोर्टर सतीश मिश्रा 
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक कपिल ने जिला समाहरणालय के राधा कृष्णन सभागार में मनरेगा ज्ञान एप्प एवं दिव्यांगजन एप्प का शुभारम्भ किया। इस ऐप में मनरेगा से जुड़ी सभी जानकारियां एवं दिव्यांगजन की सुविधा हेतु मनरेगा में प्रावधान तथा जॉब कार्ड बनाने, रोजगार प्राप्त करने इत्यादि का विवरण है।

मनरेगा अंतर्गत पारदर्शिता हेतु अभिलेख संधारण के लिए सात रजिस्टर का संधारण, योजनाओं से सम्बंधित दिशा निर्देश, जिओ टैगिंग, कोरोना में जागरूकता सम्बन्धी जानकारी इत्यादि का वर्णन है। साथ ही कर्मचारियों की भूमिका, सोशल ऑडिट, प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर, पंजीयन हेतु आवेदन करने आदि गुड गवर्नेंस से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध है।
मौके पर उप विकास आयुक्त,  अपर समाहर्ता, निदेशक लेखा, डी पी ओ मनरेगा एवम इस एप्प के निर्माणकर्ता  मनरेगा पीओ अजय सहाय उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم