कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर नारायणगंज और नैनपुर क्षेत्र की दुकानें सील


रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 7 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित किया है। इस दौरान प्रशासन द्वारा जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है एवं निर्धारित समय में अत्यावश्यक सेवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। जिले में अनुविभाग एवं तहसील स्तर पर कोरोना नियंत्रण के दिशा-निर्देशों का राजस्व, पुलिस प्रशासन एवं नगरी निकाय तथा जनपद के अमले द्वारा पालन कराया जा रहा है। साथ ही  कर्फ्यू के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर प्रशासन अब सख्त रवैया भी अपना रहा है। इसी क्रम में नारायणगंज एवं नैनपुर क्षेत्र में दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा दुकानें को सील किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post