बिहार : केसरिया मैं दो अलग-अलग जगहों पर शॉट सर्किट से लगी आग, दर्जनों घर जलकर खाक


रिपोर्टर अशरफ आलम 

केसरिया/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर शार्ट सर्किट से आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गया। जिसमें लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।एक तरफ पूर्वी सुन्दरापूर बिजधरी में अभी आग की लपटे ठंडा नहीं हुआ कि स्थानीय नगर के हमीदपूर वार्ड नं 0-06 में चार महादलितों का देखते ही देखते घर जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों के अनुसार बजली के शॉट सर्किट से लगी आग दर्जनों घर जलकर खाक हो गया। सभी के सर से अशियाना उजड़ गए। घर जलने वालों में बिजधरी निवासी कृष्णा पटेल, वहीं हमीदपुर निवासी रंभू राम, सनोज राम, लालबहादुर राम, शंकर राम का नाम शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन के तरफ से किसी प्रकार की पीड़ितों को सरकारी राशि 9800 रुपया उनके बैंक खातों में मिलेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم