जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए संशोधन आदेश
रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिला मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने 12 अप्रैल 2021 में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में 15 मई 2021 को लिए गए निर्णय अनुसार 31 मई 2021 को सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू के आदेश जारी किये गये थे। उन्होंने जिले में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत् रखते हुए उक्त आदेश में आंशिक संशोधन कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए जिले की राजस्व सीमा के अंतर्गत समस्त नगरीय क्षेत्रों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 17 मई 2021 से लागू कोरोना कर्फ्यू को अब 1 जून 2021 की सुबह 6 बजे तक के लिये बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। पूर्व में जारी आदेश की शर्तें यथावत रहेंगी।
إرسال تعليق