बालाघाट : जिले में 1 जून से प्रारंभ होगी अनलाक की प्रक्रिया


आपदा प्रबंधन समूह की हुई बैठक
बालाघाट/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग एवं बालाघाट व सिवनी जिले के कोविड प्रभारी मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले में आगामी 1 जून से अनलाक की प्रक्रिया प्रारंभ करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

इस बैठक में सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन, विधायक गौरीशंकर बिसेन, सुश्री हिना कावरे, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, कटंगी विधायक के प्रतिनिधि संजय हरिनखेड़े, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, श्रीमती लता एलकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, रमेश रंगलानी, बालाघाट चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया, सतपुड़ा चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक कर्णिक श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. अजय जैन, बालाघाट एसडीएम के सी बोपचे, जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल, तहसीलदार रामबाबू देवांगन, अन्य विभागों के अधिकारी, पत्रकार एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोविड प्रभारी मंत्री कावरे ने बैठक में कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लागू जनता कर्फ्यू का पालन करने में आम जन के साथ ही व्यपारियों एवं समाज के हर वर्ग ने अपना सहयोग दिया है। इसी का परिणाम है कि हम अपने जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में सफल हुए हैं और आगामी 1 जून से अनलाक की प्रक्रिया प्रारंभ करने की स्थिति में आये है। प्रारंभ में 1 से 15 जून 2021 के लिए अनलाक किया जायेगा और उसके परिणामों को देखने के बाद अनलाक को आगे बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अनलाक के दौरान समाज के हर वर्ग को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रशासन को सहयोग देना होगा।

मंत्री कावरे ने कहा कि 01 जून से प्रारंभ हो रहे अनलाक के दौरान ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्य प्रारंभ किये जायेंगें। हम सभी मिलकर निर्माण कार्य में आने वाले श्रमिकों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। अब कृषि कार्यों को प्रारंभ करने का समय आ गया है अत: कृषि संबंधी समस्त कार्यों को अनलाक की अवधि में प्रारंभ किया जायेगा। जनता कर्फ्यू के दौरान बिजली के अधिक बिल आने की शिकायतें मिली है, इन शिकायतों के निराकरण के लिए कार्यवाही की जा रही है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि अनलाक की प्रक्रिया प्रारंभ करने के साथ ही हम कोविड वैक्सीन के टीकाकरण पर अधिक ध्यान दें और कोविड की तिसरी लहर के आने की संभावना को देखते हुए अभी से व्यापक स्तर पर तैयारी करके रखें।

सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन ने बैठक में सुझाव दिया कि सभी व्यापारी एवं दुकानदार अपने परिवार के 18 से अधिक की आयु के सभी सदस्यों एवं अपने कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवा लें। जिनके परिजनों एवं कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है वे लोग ही अपने दुकान एवं व्यापार को अनलाक में प्रारंभ करें। इससे उनकी स्वयं की एवं ग्राहकों की कोविड से सुरक्षा हो सकेगी।

विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बैठक में कहा कि बालाघाट के सिंधु भवन में व्यापारियों एवं उनके परिजनों के कोविड वेक्सीन टीकाकरण के लिए 01 जून से पहले व्यवस्था की जाये। जिससे वे अपने परिजनों एवं कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवा सकें। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के दौरान व्यापारियों के विरूद्ध कर्फ्यू के उल्लंघन के दर्ज प्रकरणों का खात्मा किया जाये। विधायक सुश्री हिना कावरे ने बैठक में कहा कि अनलाक के दौरान विवाह समारोह में जितने लोगों की उपस्थिति की अनुमति दी जाये, उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।

कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में बताया कि जिले की 400 ग्राम पंचायतों में कोविड संक्रमण के मरीज पाये गये थे। लेकिन जिले की 15 ग्राम पंचायतों में 05 से ज्यादा एवं 79 ग्राम पंचायतों में 05 से कम कोविड के मरीज है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रही है। अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 371 पर आ गई है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए बैठक में तय किया गया कि बालाघाट जिले में 01 से 15 जून तक जनता कर्फ्यू हटाकर अनलाक किया जायेगा। इस अवधि में शाम 07 बजे तक बाजार एवं दुकान खुले रहेंगें। व्यापारी भी शाम 07 बजे अपने प्रतिष्ठान हार हाल में बंद करेंगें। रात्री कालीन कर्फ्यू जिले में जारी रहेगा। थोक सब्जी विक्रेताओं के साथ ही छोटे दुकानकारों को भी सब्जी दुकान लगाने की अनुमति रहेगी। शादी-विवाह, तेरहवी आदि के कार्यक्रम सीमित संख्या में करने की अनुमति रहेगी। जिले में यात्री वाहनों के परिवहन की अनुमति रहेगी। 15 जून से पहले अनलाक के परिणामों की समीक्षा की जायेगी और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नहीं बढ़ने पर अनलाक को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जायेगा। अनलाक के दौरान सभी लोगों को चेहरे पर मास्क लगाने एवं दो गज की दूरी के कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

Post a Comment

और नया पुराने