बिहार : कोरोना संक्रमण से एसडीएम सहित और 107 लोगों की मौत



पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार सिंह सहित 107 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 4002 नये मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 4549 लोगों की मौत हुई है जबकि 6,76,045 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

पटना एम्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित बिहारशरीफ के एसडीएम संजय कुमार सिंह (52) की रविवार की देर रात्रि करीब पौने एक बजे मौत हो गई।

पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने से लेकर अबतक बिहार में इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 6,89,576 पहुंच गयी है जिनमें से 6,44,335 मरीज ठीक हुए हैं।

राज्य में फिलहाल 40,691 मरीज उपचराधीन हैं और रिकवरी दर प्रतिशत 93.44 है।

बिहार में रविवार को 1,24,175 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم